किसानों को तकनीक से जोड़ना जरूरीः शाही

उत्तर प्रदेश,

किसानों को तकनीक से जोड़ना जरूरीः शाही,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) योजना की मदद से किसान और कृषि वैज्ञानिक एक दूसरे से रूबरू हो रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक खेती को अपनाकर कम खर्च में अच्छी पैदावार की जा सकती है। इसके लिए किसानों को तकनीक से जोड़ना जरूरी है। यह बात आज प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही।

कृषि मंत्री ने आज अपने सचिवालय स्थित कार्यालय में बताया कि कृषि क्षेत्र में आ रही नवीन तकनीकों से किसानों को जोड़ना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी (एनएमएईटी) के अंतर्गत सबमिशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के अंतर्गत सबमिशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्यांश के रूप में 19 करोड़ 42 लाख 21 हजार का वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor