कौशाम्बी,
कड़ा बीआरसी में ग्राम प्रधान एवं शिक्षक उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन,एमएलसी निर्मला पासवान हुई शामिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा बीआरसी परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में आई विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी संपन्न हुई।
कड़ा विकास खंड के विद्यालयों के कायाकल्प, डीबीटी और शिक्षा के उन्मुखीकरण के कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि और खंड शिक्षा अधिकारी डा. किरन पांडेय ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया।
उपस्थित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में शिक्षा उन्मुखीकरण प्रमुखता में है। मेरा प्रधानाध्यापकों और जन प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये सीधे अभिभावकों के खाते में ड्रेस, जूता मोज़ा तथा कापी पेन के लिए भेजे गए हैं। उसका सदुपयोग बच्चों के लिए करें। बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आए डायट प्राचार्य अनिल कुमार ने शिक्षा, शिक्षक और अभिभावक को विद्या के केंद्र बिन्दु रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा की ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक आपसी समन्वय स्थापित करते हुए स्कूल का कायाकल्प कर मिशाल पेश कर सकते है।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मुल्लनपर के बच्चों खुशी, अर्चना, अनुप्रिया व रिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अजुहा की निहारिका विश्वकर्मा ने माता दुर्गा का गीत ए गिरी नंदिनी विश्व विनोद्नी…गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।
एसआरजी ओमप्रकाश सिंह ने कहा की अभिभावकगण जिस तरह बैंकों में धनार्जन के लिए निवेश करते हैं उसी तरह बच्चों के बेहतर भाविष्य हेतु प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजना एक निवेश है। कार्यक्रम को एआरपी रणधीर सिंह, राम कृष्ण , सुरेंद्र मौर्य, प्रभाकर मिश्र , किशोर गुप्ता एवं डी के श्रीवास्तव ने क्रमशः निपुण भारत मिशन, टी एल एम प्रयोग, आई सी टी का प्रयोग, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, दीक्षा एप का प्रयोग एवं डी बी टी पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
गोष्ठी में टी एल एम का स्टाल भी लगाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में शिक्षक रणविजय निषाद, श्रेया द्विवेदी, कमला सोनकर, रेनू सिंह , रूबी शर्मा, डाइट प्रवक्ता देवेन्द्र मिश्र, विप्लव झा, अरूण मिश्र, अफरोज आलम, संतोष कुमार, जैनेंद्र वर्मा, दीपक माले सहित सैकड़ों शिक्षक एवं प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मारुति नंदन ने किया ।