कौशाम्बी,
विज्ञान क्लब के तत्वावधान में नव अन्वेषण एवं शोध को बढ़ावा देने हेतु तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम संपन्न,
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब कौशांबी द्वारा नवप्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों हेतु तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम का आयोजन जय माँ दुर्गे इंटर कॉलेज, अमिरतापुर अझुआ में किया गया ।
कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं शोध की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगे कहा कि बच्चों में शुरुआत से ही वैज्ञनिक दृष्टिकोण पैदा करना ही इस कर्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंकिता पाठक, नायब तहसीलदार, सिराथू ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में तकनीकी खोज की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ऐसे कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा एवं उनमें नई तकनीक के प्रति रुझान बढ़ेगा उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमारा जीवन यापन वैज्ञानिक तरीके से होना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक चायल के प्रवक्ता मिसबाहुल हक ने कहा की कोई भी आविष्कार वैज्ञानिक सोच पर ही आधारित होता है उन्होंने कहा कि प्रकृति की हर घटना में विज्ञान छुपे होते हैं हमें उनके वैज्ञानिक कारणों को जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रयोगों में भी अधिक रूचि लेना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ड्रोन की संरचना सिद्धांत एवं वर्किंग को विस्तार पूर्वक समझाया।
इसी क्रम में महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक चायल, के प्रवक्ता चंचल सिंह ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि हमें प्रथम बार में ही किसी कार्य, शोध अथवा खोज में सफलता प्राप्त हो। इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने महान वैज्ञानिकों आर्कमिडीज, एडिशन आदि के अविष्कारों को बताते हुए कहा कि नई तकनीक खोज अथवा शोध वैज्ञानिकों के कई बार के प्रयासों के बाद संभव हो पाया है।
उन्होंने बच्चों के समक्ष इंडक्शन, इलेक्ट्रिक प्रेस, एलईडी बल्ब आदि की संरचना,सिद्धांत एवं कार्य विधि को समझाया। महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक चायल के विशेषज्ञ मिसबाहुल हक एवं चंचल सिंह तथा राजकीय आईटीआई मंझनपुर के अनुदेशक आजाद कुमार चौरसिया तथा अचल पांडेय के निर्देशन में बच्चो ने ड्रोन, इंडक्शन, इलेक्ट्रिक प्रेस, एलईडी बल्ब, इमरजेंसी लाइट, सेटअप बॉक्स, सेंड मोल्डिंग, डिजिटल माइक, बाइंडिंग क्वायल आदि को स्वयं तोड़ फोड़ एवम पुनः जोड़कर विभिन्न मशीनों उपकरणों एवं खिलौने आदि के पीछे निहित वैज्ञानिक सिद्धांतों से परिचित हुए।
सह समन्वयक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विधार्थियो में नव अन्वेषण की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के कार्यों का मूल्यांकन निर्णायक की भूमिका भी निभाई।सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि अंकिता पाठक, नायब तहसीलदार, सिराथू ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।विज्ञान संचारक आयुष साहू ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार साहू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक प्रताप सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद शाहिद अली, संकल्प त्रिपाठी, मोहम्मद इब्राहिम, मानवेंद्र सिंह, शिव शंकर, शंकर लाल, राजाराम सोनकर, धीरेंद्र, रौनक अंसारी, अतिया खान, मनीष श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।