कौशाम्बी
समाजवादी छात्र सभा द्वारा शिक्षक व छात्र सम्मान कार्यक्रम आयोजित,
करारी के अल कबीर डिग्री कालेज में समाजवादी छात्र सभा द्वारा शिक्षक व छात्र सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल की अगुवाई में विद्यालय के शिक्षको का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।वहीं मौजूद छात्रों को भी माला पहनाकर उन्हें सपा की नीतियों से अवगत कराया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में छात्रों को बहुत सम्मान मिला है।शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के उत्थान के लिए पूर्व की सपा सरकार ने कई योजनाएं लागू की थी।वहीं जिला सचिव अंकित विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार में युवा रोजगार को भटक रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में भी युवाओं की भागीदारी जरुरी है। अब समय आ गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए युवा कमर कसें और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूर्ण बहुमत से जीत दिला कर मुख्यमंत्री बनाएं।इस मौके पर उद्धव श्याम यादव , कृष्ण गोपाल यादव , अजीत रैना , जितेंद्र यादव , राज चौधरी , पंकज यादव , अंकित मिश्रा , ऋषभ , रंजीत चौधरी आदि छात्रसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।