कौशाम्बी के प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतों में 06 जनवरी को होगा ग्राम चौपाल का आयोजन,गॉव की समस्या का गॉव में ही होगा समाधान

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतों में 06 जनवरी को होगा ग्राम चौपाल का आयोजन,गॉव की समस्या का गॉव में ही होगा समाधान,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने बताया कि शासन द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण एवं पारदर्शिता को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को “ग्राम चौपाल” (गॉव की समस्या, गॉव में समाधान) का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

सीडीओ ने बताया कि आगामी दिनांक 06 जनवरी को विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत-बलीपुर टाटा, फरीदपुर सुलेम एवं चलौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड नेवादा के ग्राम पंचायत-औधन, बैर आमद करारी व बरियॉवा, विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-बलिहावॉ देह, बसेढ़ी व बेरूआ, विकास खण्ड सरसवॉ के ग्राम पंचायत-अढ़ौली, ऐलई उर्फ बक्सीपार व अलवारा, विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत-एडहरा, अगियौना व अमीनपुर संवरो, विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत-ऐगवा उपरहार, अर्का फतेहपुर व बेरौचा, विकास खण्ड सिराथू के ग्राम पंचायत-गौसलेमपुर, अहिरारा व बम्हरौली तथा विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत-अफजलपुर सातो, अलीपुर जीता एवं अम्बाई बुजुर्ग में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से चौपाल की समाप्ति तक होंगा। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम चौपाल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें गये है तथा ग्राम चौपाल के 05 दिन पूर्व से ही उस ग्राम पंचायत में स्वच्छता/साफ-सफाई अभियान जन सहयोग से चलाया जायेगा एवं मा0 जनप्रतिनिधियो को भी आमन्त्रित किया जायेंगा। ग्राम चौपाल की शुरूआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से होगी एवं विभिन्न योजनाओं का सत्यापन भी किया जायंेगा तथा आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर-घर-नल व सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की जायेगी। ग्राम चौपाल के आयोजन के एक माह बाद चौपाल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी उसी ग्राम पंचायत में जाकर समस्या के निराकरण पर फीडबैक प्राप्त करेंगे। सम्बन्धित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक भी चौपाल में उपस्थित रहकर चकमार्ग व सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाईश का कार्य भी करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor