राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशाम्बी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवम जनपद न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में न्यायायिक अधिकारियो, अधिवक्ता एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, गांधियन फिलॉसोफी के मूलमंत्र अपना कर समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूली बच्चो, अधिवक्ताओ, न्यायालय कर्मचारियों ने मिलकर प्रभातफेरी भी निकली। यह प्रभात फेरी अदालत परिसर से मुख्यालय चौराहे तक गई और फिर न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी सहित सभी न्यायिक अधिकारी एवम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor