हर्षोल्लास के साथ कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

कौशाम्बी

हर्षोल्लास के साथ कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती,

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस के जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से “बापू की हत्या और नाथूराम गोडसे” नमक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जबकि युवा कांग्रेस की ओर से रघुपति राघव राजा राम की धुन के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी और प्रदेश सचिव शशांक शर्मा रहे।

 


इस मौके पर बोलते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि देश के आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभाई, उन्होंने अहिंसा के सिद्धांत को नए से स्थापित कर उसे प्रतिपादित करने का काम किया। आज उनके अहिंसा के सिद्धांत को पूरे विश्व में मान्यता मिली और इसने पूरे विश्व में प्रजातंत्र को मजबूत करने का काम किया। इस मौके पर बोलते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व प्रभारी शशांक शर्मा ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री किसानों और सैनिकों को सम्मान दिलाने का काम किया है। कार्यक्रम के पूर्व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद के द्वारा ओर से “बापू की हत्या और नाथूराम गोडसे” नमक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी ने अहिंसा विरोधी गोडसे विचारधारा की निंदा करते हुए कहा कि यह विचारधारा देश की अहिंसा की विचारधारा को तोड़ने का काम कर रहे। हिंसा आधारित सत्ता ने कभी भी आम लोगों को उनका अधिकार नहीं दिया जाता है। कार्यक्रम के अंत में तिरंगा यात्रा निकालकर रघुपति राघव राजा राम की धुन के साथ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला की अगुवाई में निकाला गया और आम लोगों तक गांधीजी की अहिंसा की विचारधारा को अपनाने की अपील की गई। इस मौके पर स्वरूपानंद पांडे , अमन पांडे, अमित तिवारी, कमलाकांत शुक्ला, इजहार अब्बास, आनंद कुमार , गोलू, अंकित शुक्ला, मनजीत कैथवास, सैयद मंसूरी, सचिन शुक्ला, महानंदा तिवारी,Bभैरव प्रसाद, कन्हैया लाल लोधी , जगन्नाथ सिंह, गणेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor