उत्तर प्रदेश,
मकर संक्रांति सहयोग, समता, सहिष्णुता का पर्व :अन्नू टण्डन,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
सूर्य भगवान के उत्तरायण होने की पवित्र दशा में आयोजित मकर संक्रांति पर्व पर उन्नाव के पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने बिछिया ब्लाक के रजनीखेड़ा गाँव पहुँचकर ग्रामीणों को खिचड़ी, कम्बल आदि वस्तुओं का दान कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मकर संक्रांति सहयोग, समता, सहिष्णुता का पर्व है। सूर्य भगवान का मकर राशि में प्रवेश एक खगोलीय घटना नही अपितु वैदिक महत्व भी है। जिसमें व्यक्ति के भाग्य की दशा व दिशा निर्धारित होती है।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने आगे कहा कि ये मेरे लिये बड़े सौभाग्य की बात है कि विगत् 22 वर्षों से मैं अनवरत् जिले के ग्रामीणों के साथ खिचड़ी पर्व का उत्सव मनाती आ रही हूँ जिससे मुझे असीम संतुष्टि व अध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अनूप मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला, अमित शुक्ला, संजय निगम, राज कुमार लोधी, दिलीप प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।








