एचएमआईएस/यूपी एचएमआईएस, ई कवच आदि पर शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

एचएमआईएस/यूपी एचएमआईएस, ई कवच आदि पर शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जनपद स्तरीय एचएमआईएस / यूपी एचएमआईएस, ई कवच, अनमोल आरसीएच पोर्टल इत्यादि का प्रशिक्षण सीएमओ सभागार में शुरू हुआ। तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार ने की।

सीएमओ ने प्रशिक्षण में समस्त ब्लाक बीपीएम एनसीटीएस ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया कि जितने भी स्वास्थ्य कार्यक्रम के इंडिकेटर हैं उनके अंकन सुधार किए जाएं और निरंतर प्रगति देखी जाए। बीसीपीएम आशाओं के जरिए गर्भवती को सारी सुविधाएं मुहैया कराते हुए उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करें।
प्रशिक्षक और डिविजनल मॉनिटरिंग इवेलुएशन ऑफिसर दशरथ लाल ने जिले के सभी बीपीएम एनसीटीएस ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया। डाटा स्पेशलिस्ट सत्यजीत श्रीवास्तव ने ब्लॉक के नए डाटा रिव्यु टूल विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए पूरी जानकारी दी।

दशरथ लाल ने बताया कि ब्लॉक रिव्यु टूल में रैंकिंग के वह बिंदु हैं जिससे टूल में आंकड़ा डालने पर ब्लॉक की वर्तमान स्थिति दिख जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे आसानी से वह ब्लाक स्वास्थ्य इकाई के इंडिकेटर को जान सकेंगे और जिनकी स्थिति खराब है उसकी जानकारी ब्लाक मिल जाएगी। इससे विशेष ध्यान देते हुए एक्शन प्लान तैयार कर उन कमियों को दूर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ब्लाक रिव्यु टूल में एचएमआईएस का डाटा डालकर सब सेंटर तक का डाटा उसमें आ जाएगी जिसमें सब सेंटर पर क्या कमियां हैं उसे देखकर दूर कर सकेंगे |

कार्यक्रम में डीपीएम ओ.पी राव द्वारा आरसीएच पोर्टल के 8 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चो का टीकाकरण ,गर्भवती माताओं का पंजीकरण डाटा को सही तरीके से अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित किया गया |
जनपद स्तरीय एचएमआईएस ऑपरेटर साहब आलम के द्वारा जनपद के एचएमआईएस डाटा के बारे में बताया कि यदि डाटा को भरने में जो भी कमियां पाई जाती हैं उसे दूर कर दिया जाए तो हमारी रैंकिंग और भी अच्छी हो जाएगी |

देव प्रकाश यादव फैमिली प्लानिंग मैनेजर द्वारा परिवार नियोजन के डाटा में नसबंदी तथा स्पेशिंग मैथड के बारे में चर्चा की गई तथा कवच के बारे में बताया गया कि पोर्टल के माध्यम से बीएचआईआर का डिजिटलीकरण एवं दी जाने वाली सेवाओं का अपडेशन किया जाना है|

कार्यक्रम में यूपी के स्वास्थ्य केंद्र एप्लीकेशन का प्रशिक्षण कर जानकारी दी गई जिसके माध्यम से जनपद में उपलब्ध समस्त स्वास्थ इकाइयों का मानव संसाधन एवं दी जाने वाली सेवाओं को एक नजर में देखा जा सकेगा प्रशिक्षण में समस्त ब्लॉक के डीपीएम एमसीटीएस ऑपरेटर, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेट, जनपदीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया |

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor