अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप रोही के छठवे लीग मैच मे जेबा स्पोर्टिंग क्लब मंझनपुर की शानदार जीत

कौशाम्बी,

अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप रोही के छठवे लीग मैच मे जेबा स्पोर्टिंग क्लब मंझनपुर की शानदार जीत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही में आयोजित अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप का छठवा लीग मैच बहुत ही शानदार रहा, यह मैच रसूलपुर बनाम मंझनपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मंझनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

मंझनपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 111 रन बनाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसूलपुर की आधी टीम सर्किल के 4 ओवर मे ही पवेलियन पहुंच गयी। सर्किल के पहले ही ओवर में अशीष ने लगातार 2 विकेट लेकर अपना पहला ओवर मेडन फेंका, अब तक के हुए सभी मैचों में मंझनपुर की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया ,हर क्षेत्र मे चाहे बैटिंग हो बालिंग य फिल्डिंग हो उम्दा प्रदर्शन रहा ।रसूलपुर की टीम लगातार हर ओवर में विकेट गवाती रही और टीम के खिलाड़ी चारो खाने चित हो गये।

रसूलपुर की टीम निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट गवांकर मात्र 78 रन बना सकी, इस तरह मंझनपुर स्पोर्टिंग क्लब ने 33 रन से जीत दर्ज कर ली। जिसमें मंझनपुर की तरफ से 4 विकेट सतीश ने तो दो विकेट एहसान अख्तर ने लिए। एहसान अख्तर के 39 रन और 2 विकेट लेने पर उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।वही सतीश को मैच में उम्दा प्रदर्शन करने पर बेस्ट बालर का पुरस्कार दिया गया। रसूलपुर की टीम पूरे टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही थी। रसूलपुर की टीम मे इलाहाबाद मनौरी कडा भरवारी जैसे जगह चुनिंदा खिलाडी मैच खेल रहे थे।

दर्शकों से पूरा मैदान खचा खचा भरा रहा, सैकड़ो की संख्या मे दर्शक प्रतिदिन मैच का आन्नद लेने के लिए पहुंच रहे है। अब तक हुये सभी मैच मे रिजवान अहमद व मोहम्मद खालिद ने बहुत बेहतरीन अम्पायरिंग की, मैन आफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद वासिफ उर्फ राजू बीडीसी ने दिया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor