उत्तर प्रदेश,
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता सम्बर्द्धन हेतु नवाचार कार्यशाला का करेंगे शुभारंभ,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा उनके माध्यम से कक्षा-शिक्षण को जीवन्त और रोचक बनाने के दृष्टिगत राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 24 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के मरकरी हॉल में एक विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), बेसिक शिक्षा संदीप सिंह द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया जायेगा। यह जानकारी निदेशक एससीईआरटी डॉ. अंजना गोयल ने दी।
उन्होंने ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य सन्दर्भदाता प्रोफेसर कथन शुक्ला, चेयरपर्सन, रवि जे० मथाई सेन्टर फॉर एजूकेशनल इनोवेशन, भारतीय प्रबन्धन संस्थान, अहमदाबाद हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दीपक कुमार, प्रमुख सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा तथा विजय किरन आनन्द, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, विशिष्ट अतिथि के रुप में रहेंगे।








