ख्वाजा कड़क शाह के उर्स में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

ख्वाजा कड़क शाह के उर्स में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हज़रत ख्वाजा कड़क शाह के 728 वें उर्स के मौके पर मंगलवार को जमीयत उलेमा कौशाम्बी के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद कासमी द्वारा कड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। जमीयत उलमा द्वारा संस्कार नर्सिग होम एवं दीप अल्ट्रासाउंड सेंटर ने 728 वें उर्स हजरत ख्वाजा कड़क शाह अब्दुल रह के जायरीन के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू किया !

मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद कासमी ने बताया कि हमारा प्रयास लोगों की सेवा के माध्यम से इस्लाम के प्यार का संदेश फैलाना है,और इस मिशन के तहत हमने चंद सालों से तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए एक मुफ्त चिकित्सा शिविर शुरू किया था, और यह लगातार जारी रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि साथ चलने से नफरत और लोगों के दिलों से दूरी खत्म हो जाएगी।

इस मौके पर जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद मुरशिद कासमी, दरगाह के मुतवलली वली अशरफ, डॉक्टर मुहम्मद राशिद, डॉक्टर मुहम्मद शमीम, डॉक्टर पी,के,सिंग,विनय यादव,मितलाल,अनिल,मोलवी सना उल्लाह, मोलाना अब्दुल्लाह नादवी आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor