बर्ड फ्लू को लेकर जिले में 15 टीम गठित,पोल्ट्री फार्मो की करेंगी जांच

कौशाम्बी

बर्ड फ्लू को लेकर जिले में पक्षियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीवीओ ने जनपद में 15 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित कर दी हैं। यह टीमें हर दिन पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करेंगे, यदि कहीं से पक्षियों के मरने की सूचना मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी। साथ ही उपचार भी किया जाएगा।दूसरे प्रदेशों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले में पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। जनपद के सभी पोल्ट्री फार्मो की निगरानी बढ़ा दी गई हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीपी पाठक ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित कार्यालय में बैठक किया। इस दौरान सीवीओ ने 15 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित किया। टीम में पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, पैरावेट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। सीवीओ ने बताया कि जनपद में छह बड़े पोल्ट्री फार्म हैं। इसमें लगभग सवा लाख मुर्गियां हैं। रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों की नजर इन पोल्ट्री फार्मों पर रहेगी। पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन निरीक्षण किया जाएगा। बीमारी की सूचना पर मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। सीवीओ ने बताया कि अलवारा झील में विदेशी पक्षी आ गए हैं। वहां पर भी रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को पहुंचाने व गांव के लोगों से बराबर संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor