प्रयागराज जोन आईजी ने कौशाम्बी का किया भ्रमण,गारद के टर्न आउट,कार्यालयों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

आईजी ने कौशाम्बी का किया भ्रमण,गारद के टर्न आउट, कार्यालयों का किया निरीक्षण,

यूपी के प्रयागराज जोन आईजी प्रेम गौतम कौशाम्बी जनपद का भ्रमण और निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी को पुलिस द्वारा गार्द ऑफ ऑनर की सलामी दी गई,आईजी ने सलामी के बाद गार्द के टर्न आउट का निरीक्षण किया।

आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक, वाचक कार्यालय, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मीडिया सेल आदि का निरीक्षण किया, इस दौरान अभिलेखों के रख रखाव, साफ सफाई को चेक किया व कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।

तत्पश्चात आईजी द्वारा पुलिस कार्यालय के दुर्गा भाभी सभागार में एसपी एवं राजपत्रित अधिकारियों व समस्त शाखा/थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की एवं जनपद पुलिस के कार्यों की समीक्षा कर आवश्य़क निर्देश दिये ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor