कौशाम्बी,
रेलवे लाइन पर युवक का शव मिलने से मची सनसनी,नही हुई शिनाख्त,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे लाइन अज्ञात शवो को ठिकाने लगाने का एक सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है,आए दिन रेलवे लाइन पर अज्ञात शव क्षत विक्षत हालत में मिलते रहते है,कुछ की शिनाख्त तो हो जाती है लेकिन कुछ बिना पहचान के ही रह जाते है,जिससे उन्हें उनकी पहचान भी नही मिल पाती है।
ताजा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गांव के पास का है जहा धुमाई रेलवे फाटक से पश्चिम डाउन लाइन पर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के पोल संख्या 891/2/4 के बीच बुधवार की सुबह युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला है,मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है,ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अझुवा अरुण कुमार मौर्य ने शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
मृतक युवक क्रीम कलर की जैकेट, ग्रे कलर की इनर, स्लेटी कलर की जींस और चित्तीदार भगवा गमछा पहन रखा है,खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।








