आपरेशन के दौरान डाक्टर की लापरवाही के चलते PWD कर्मचारी की मौत,परिजनो ने किया हंगामा

कौशाम्बी,

आपरेशन के दौरान डाक्टर की लापरवाही के चलते PWD कर्मचारी की मौत,परिजनो ने किया हंगामा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समदा स्थित निजी अस्पताल तेजमती में PWD कर्मचारी की इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई, मंगलवार की सुबह डाक्टर ने जब परिजनों को मरीज की मौत की जानकारी दी तो परिजन अक्रोशित होकर हंगामा करने लगे।हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला शांत कराया।बताया जा रहा है मृतक पीडब्ल्यूडी में बेलदार के पद पर तैनात था,जो कंधे का आपरेशन कराने के लिए खुद चलकर आए थे अस्पताल में भर्ती हुए थे।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के रहने वाले रामप्रसाद पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड में बेलदार पद पर तैनात थे। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटा सुनील बेटी रोमा की शादी हो चुकी है, जबकि सुनील और सीमा अविवाहित हैं। भाई शिव प्रसाद ने बताया, बड़े भाई राम प्रसाद सड़क हादसे में शनिवार को घायल हो गए थे। उन्हें कंधे में चोट लगी थी। रविवार को रामप्रसाद खुद चलकर समुदाय स्थित निजी अस्पताल तेज मति पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने राम प्रसाद की हालत गंभीर बताकर उसे भर्ती कर लिया। सोमवार की रात रामप्रसाद के कंधे का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान रामप्रसाद की मौत हो गई।

अस्पताल के डॉक्टर ने मंगलवार की सुबह रामप्रसाद के मौत की खबर परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि डॉ ने मरीज का गलत इलाज किया है,इलाज में लापरवाही की है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई,मौत की वजह पूछने पर डॉक्टर उनसे माफी मांग रहे है।

अस्पताल में हंगामे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को शांत कराकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है। मंझनपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया, शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor