भरवारी रेलवे क्रासिंग पर 01 फरवरी से नही गुजर सकेंगे भारी वाहन,स्कूल बस,पढ़े रेलवे करेगा यह काम

कौशाम्बी,

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर 01 फरवरी से नही गुजर सकेंगे भारी वाहन,स्कूल बस,पढ़े रेलवे करेगा यह काम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के व्यस्ततम बाजार भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग को 31 जनवरी से रेलवे बंद करने जा रहा था,मीडिया में खबर आने के बाद और स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जिसके बाद कुछ दिनो के लिए भरवारी का रेलवे क्रासिंग नही बंद करने का आश्वासन डीएम और रेलवे के अधिकारियों ने दिया था,जिसके बाद रेलवे का फाटक बुधवार को बंद नही किया जा सका।

भरवारी रेलवे क्रासिंग के बंद होने की जानकारी सबसे पहले आपके अपने विश्वसनीय बेन न्यूज चैनल circle samachar के माध्यम से जब स्थानीय भाजपा नेताओं को हुई तो उन्होंने डीएम सुजीत कुमार और रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता की,जिसके बाद गुरुवार को रेलवे के उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में स्टेशन अधीक्षक भरवारी डी एन सिंह ने रेलवे पुलिस को सूचित किया कि अधिकारियो के अग्रिम आदेश तक अभी भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद नही किया जाएगा।जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।

वही रेलवे के अधिकारियों के साथ नगर के संभ्रांत लोगो की एक बैठक भरवारी में हुई,बैठक में रेलवे के कई अधिकारी और इंजीनियर पहुंचे और लोगो के साथ वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि अभी फिलहाल रेलवे क्रासिंग नही बंद किया जाएगा।

वही रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कल 01 फरवरी से भरवारी के रेलवे फाटक पर लगे हाइट गेज को नीचे कर दस फीट तक कर दिया जाएगा,जिसके बाद कल से भारी वाहनों एवम स्कूल की बसों का आवागमन बिलकुल से बंद हो जाएगा।वही अधिकारियो ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद बारिश के दौरान यहां 1× 5× 3 मीटर का अंडर पास ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।

इस दौरान वीके वर्मा, डिप्टी चीफ इंजीनियर गति शक्ति यूनिट,जे.एस तापडिया, डिप्टी चीफ इंजिनियर कन्सट्रक्शन विभाग,सहायक अभियंता अनूप पांडे,भरवारी सभासद शंकर लाल केसरवानी, विवेक गुप्ता, उपांशु केसरवानी, शिवम केसरी, हर्ष केसरवानी, रामबाबू गुप्ता उर्फ गुड्ड मुसई, रवि केसरवानी, जितेन्द्र केसरवानी, गौरव केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor