कौशाम्बी,
15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित,
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए परम्परागत माटीकला के कामगार एवं माटीकला में रूचि रखने वाले 25 लाभार्थियों के चयन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गयें हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा देते हुए अवगत कराया गया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन-पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष सं0-44 प्रथम तल विकास भवन, मंझनपुर से प्राप्त कर दिनांक 08 फरवरी 2024 तक कार्यालय में जमा कर सकतें हैं।
निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन-पत्र पर विचार नही किया जायेंगा। 15 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त लाभार्थियों को रू0 1500 मानदेय के रूप में दिया जायेंगा।








