कौशाम्बी,
नगर पालिका मंझनपुर ईओ अनूप रॉय का टेंडर में मनमानी की शिकायत पर शासन ने किया ट्रांसफर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर नगर पालिका ईओ अनूप रॉय का शासन ने गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया है,ईओ अनूप रॉय पर टेंडर में मनमानी का आरोप लगा था,अनूप रॉय पर अपनी चहेती फर्म को बिना टेंडर के ही एक करोड़ का काम देने का आरोप लगा था,जिसकी खबर मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
जिसके बाद शासन ने ईओ मंझनपुर अनूप रॉय को बदायू जनपद के बिसौली नगर पालिका परिषद भेजा है,शासन ने तत्काल प्रभाव से ईओ अनूप रॉय को स्वतः तिलीब करते हुए स्थानांतरित स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।