नगर पालिका भरवारी में दो EO के ज्वाइन होने से घमासान,एक को ADM,दूसरे को अध्यक्ष ने कराया ज्वाइन

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में दो EO के ज्वाइन होने से घमासान,एक को ADM,दूसरे को अध्यक्ष ने कराया ज्वाइन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में एक ही दिन में दो ईओ की तैनाती को लेकर घमासान मचा हुआ है।एक ईओ को ADM तो दूसरे को नगर पालिका अध्यक्ष ने ज्वाइन कराया है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में ईओ के रूप में तैनात रहे तत्कालीन ईओ सुनील मिश्रा को शासन द्वारा नगर पालिका भरवारी में वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था, तब से भरवारी नगर पालिका ईओ विहीन चल रही थी।शासन ने 10 जनवरी को मंझनपुर में तैनात रहे ईओ अनूप राय को भरवारी नगर पालिका की अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए भरवारी का भी चार्ज दे दिया और नगर पालिका में सभी कार्य सुचारु रूप से चलने लगे।

31 जनवरी को शासन के निर्देश के क्रम में भरवारी के अतिरिक्त प्रभार पर रहे ईओ अनूप राय को मंझनपुर नगर पालिका में टेंडर गड़बड़ी को लेकर गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया और शासन के ही निर्देश के क्रम में बांदा के अतर्रा नगर पालिका में तैनात रहे ईओ रामसिंह को भरवारी नगर पालिका में ट्रांसफर कर दिया गया और तत्काल ज्वाइन करने का आदेश दिया गया।

विशेष सचिव के आदेश के बाद ईओ रामसिंह ने 01 फरवरी को नगर पालिका भरवारी ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे और अध्यक्ष कविता पासी से बात की लेकिन अध्यक्ष के जनपद से बाहर होने पर उन्होंने एडीएम के कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली और भरवारी का चार्ज ले लिया।

इस संबंध में नवागत ईओ राम सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए भरवारी नगर पालिका कार्यालय पहुंचने जब यह जानकारी हुई की पूर्व में नगर पालिका भरवारी के रह चुके ईओ सुनील मिश्रा को नगर पालिका अध्यक्ष ने 31 जनवरी की देर शाम ज्वानिंग करा दी है।

उन्होंने तत्काल पत्र के माध्यम से मंडलायुक्त, निदेशक नगर निकाय निदेशालय लखनऊ, डीएम कौशाम्बी व एडीएम को यह बताते हुए डाक से पत्र भेजा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तत्कालीन इओ सुनील मिश्रा को उच्च न्यायालय के स्टे आदेश दिनांक 30/01/2024 के अनुपालन में बैक डेट में 01 फरवरी को 31/ 01/ 2024 में कार्यभार ग्रहण कराया है।

जानकार बताते है कि किसी सरकारी कर्मचारी को कार्यालय ज्वानिंग कराने के जिम्मेदारी शासन स्तर की होती है, पर नगर पालिका भरवारी की अध्यक्ष ने सारे नियमो को ताक पर रखकर तत्कालीन सस्पेंड ईओ सुनील मिश्रा को 30 जनवरी को कोर्ट से स्टे मिलने के तुरंत बाद 31 जनवरी की देर शाम नगर पालिका भरवारी का कार्यभार ग्रहण करा दिया गया यह नियमो के विपरीत है।

वही शुक्रवार को नवागत ईओ रामसिंह के भरवारी कार्यालय आने के बाद ईओ से औपचारिक बैठक पहुँचे सभासदों को जब पता चला कि नगर पालिका अध्यक्ष ने सुनील मिश्रा को फिर से भरवारी का पदभार ग्रहण करा दिया है तो सभासद भड़क उठे सभी ऐसे में सभासदो ने कहा कि अगर अध्यक्ष अपनी मनमानी करेंगी तो सभी सभासद नगर पालिका के गेट पर टेंट लगाकर बैठते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना करेंगे ।

नगर पालिका भरवारी में एक साथ दो ईओ के तैनात होने पर एडीएम अरूण कुमार गोंड ने बताया कि शासन ने ईओ राम सिंह को भेजा है और ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंशन को हाईकोर्ट में निरस्त कर दिया है,इसलिए दो ईओ की तैनाती हो गई है,अब इस पर शासन हो निर्णय लेगा कि किस ईओ को कहा तैनात किया जाए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor