कौशाम्बी पुलिस ने बाइक चोरी करने वालें गैंग का किया खुलासा,चोरी की 08 बाइक के साथ 04 अरेस्ट

कौशाम्बी,

बाइक चोरी करने वालें गैंग का किया खुलासा,चोरी की 08 बाइक के साथ 04 अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार हो रही बाइक चोरियो की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई और बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर दिया,पुलिस ने चोरी की 08 बाइक के साथ 04 बाइक चोरों को अरेस्ट किया है।पुलिस ने सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए अभियान चलाकर बाइक चोरी करने वाले गैंग के 04 लोगो को अरेस्ट किया है,पुलिस ने आरोपियों के पास से 08 चोरी की बाइक बरामद की है।वही आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल तथा माल बिक्री का 4900 से रुपए बरामद किया है।पुलिस ने सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।

एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कई गांवों में चार सातिर बदमाश जिसमें अखिलेश उर्फ तुब्बा पुत्र शिवलाल सरोज और सुमित उर्फ गुंडा पुत्र स्वर्गीय छेददू पासी अमित उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय छेददू पासी निवासीगण मितवापुर व थाना करारी के आगियौना निवासी राजेंद्र सरोज पुत्र नंदलाल द्वारा काफी समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।

थानाध्यक्ष संदीपन घाट भुवनेश चौबे, एसआई धीरेंद्र कुमार सिंह एवम सिपाहियो की टीम ने अमित उर्फ गुडडा को बाइक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की घटनाओं को कबूल करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम पता बताया,जिसके बाद पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर उनके कब्जे से चोरी की 8 बाइक और चार मोबाइल तथा₹4900 नगद बरामद किया है। जिले के कई थाना क्षेत्र में आपराधिक मामला चारों के खिलाफ दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर सभी को जेल भेज दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor