कौशाम्बी,
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में इलाज के दौरान मुन्ना लाल नामक युवक की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में इलाज के दौरान मुन्ना लाल नामक युवक की मौत हो गई है,मौत की संख्या अब 8 हो चुकी है,वही 7 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे है।
भरवारी कस्बे में रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कुल 15 लोग आग में जलकर प्रभावित हुए थे,जिसमे से 7 लोगो की पहले ही मौत हो चुकी है वही चमंधा निवासी मुन्ना लाल का प्रयागराज के SRN अस्पताल में इलाज चल रहा था ,इलाज के दौरान मंगलवार को मुन्ना लाल की मौत हो गई,मुन्ना लाल की मौत के बाद अब कुल 8 लोग इस हादसे में मृत हो चुके है वही 7 लोगो का भी भी अस्पतालो में इलाज चल रहा है।