कौशाम्बी में संतरा की ट्रक बाइक सवारों पर पलटी,दो घायल,पुलिस मदद में और ग्रामीण संतरा लूटने में जुटे

कौशाम्बी,

संतरा की ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवारों पर पलटी,दो घायल,पुलिस मदद में और ग्रामीण संतरा लूटने में जुटे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नागपुर से संतरे लोडकर प्रयागराज जा रही DCM ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवारों के ऊपर ही पलट गई,ट्रक के नीचे बाइक सवार दो लोग दब गए,हादसे के बाद पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रक में दबे हुए लोगो को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा जहा उनका इलाज चल रहा है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के असवा चौराहे की है जहा नागपुर से संतरा लोडकर प्रयागराज के मुंडेरा मंडी जा रही DCM ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवारों के ऊपर पलट गई,ट्रक पलटते ही चीख पुकार मच गई,ट्रक पलटते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए दबे हुए लोगो को निकालन में जुट गए।

सूचना के बाद पहुंची भरवारी चौकी और कोखराज थाना पुलिस ने हादसे में घायल दोनो बाइक सवारों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा,और जेसीबी की सहायता से ट्रक को सीधा करने में जुट गई।

संतरे की ट्रक के नीचे किसी और के दबे होने की आशंका के चलते ग्रामीणों की मदद से संतरे को पुलिस ने हटवाया लेकिन अंदर जब कोई नही मिला तो पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वही कुछ ग्रामीण संतरे को लूटने में जुट गए,कोई कैरेट में संतरे भरकर ले जाने लगा तो कोई जेब और थैले में संतरे लेकर जाने लगा,जिन्हे पुलिस ने लाठी पटककर हटाया,वही एक युवक तो ट्रक के अंदर से ट्रक को उठाने वाला जैग ही उठाकर ले जान एलगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया।

हादसे के बाद चौराहे पर अफरा तफरी मच गई,वाहनों की लंबी कतार लग गई,उसी स्थान से 50 मीटर की दूरी पर डायवर्जन लगा हुआ है जिससे ट्रक एक ही साइड से होकर जा रही थी जिससे जाम लग गया,जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्लियर कराया।

वही नगर पालिका परिषद भरवारी द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से हादसा होना बताया जा रहा है,ग्रामीणों का कहना हैं कि एक तो रूट डायवर्जन है वही नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही थी जिसके चलते अचानक से अंधेरे में रूट डायवर्जन देखकर ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया और ट्रक पलट गई।बहरहाल गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor