कौशाम्बी,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कौशाम्बी पहुंची CRPF फोर्स,कोखराज में CO,SO ने किया वेलकम,
यूपी में लोकसभा चुनाव का आगाज होने की पूरी तैयारी हो गई है,आज चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता के तत्काल बाद से आचार संहिता लग सकती है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर CRPF फर्ज की बटालियन देर रात कौशाम्बी पहुंची,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर CRPF फोर्स के सैनिको ने जैसे ही कोखराज में प्रवेश किया CO सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एवम SO कोखराज इंद्रदेव ने माला पहनाकर एवम बुके देकर उनका वेलकम किया।
यह CRPF फोर्स लोकसभा चुनाव तक जनपद में ही रहेगी और पूरा चुनाव संपन्न कराएगी।