कौशाम्बी,
IRCTC की पर्सनल ID से टिकट ब्लैक करने वाला एजेंट अरेस्ट,रेलवे पुलिस ने भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सीनियर कमांडेंट RPF प्रयागराज के निर्देशन में रेलवे ई-टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले को अभियान चलाकर अरेस्ट किया है।
RPF चौकी भरवारी ,थाना सूबेदारगंज और क्राइम विंग प्रयागराज की टीम ने IRCTC की पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले आलम टूर एंड ट्रेवल्स मंझनपुर के संचालक मोअज्जम अंसारी पुत्र बसीर अहमद को 07 पर्सनल आईडी पर अवैध रूप से ई-टिकट बनाकर मूल्य से ₹ 200 अधिक लेने के आरोप में अरेस्ट किया है ।रेलवे पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।