कौशाम्बी में अजब चोरों की गजब चोरी,बिजली के चलते हुए ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार ही चोरी कर ले गए चोर 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में अजब चोरों की गजब चोरी,चलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार ही चोरी कर ले गए चोर ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहा चोरों ने चलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार की चोरी कर ली और ट्रांसफार्मर के खाली डब्बे को छोड़कर फरार हो गए,ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंचे जेई ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद का है जहा नहर के पास लगा हुआ 250kva के ट्रांसफार्मर के अंदर का तेल और कॉपर की तार को चोरों ने चोरी कर लिया है,तेल और कॉपर की तार चोरी कर उसका खाली डब्बा छोड़कर फरार हो गए।लाइनमैन की सूचना पर जेई शकील अहमद ने पहुंचकर जांच की और सराय अकिल थाना पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है।शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor