कौशाम्बी,
गौतस्कर से पुलिस की हुई मुठभेड़,गौतस्कर ने पुलिस पर किया फायर,पुलिस की फायरिंग में गौतस्कर को लगी गोली,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गौतस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है,मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर रेहान ने पुलिस पर फायर कर दिया,पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौतस्कर रेहान के पैर में गोली लगी है।घायल गौतस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ कोखराज थाना क्षेत्र के रोही पुल के पास हुई है,कोखराज थाना क्षेत्र के चमरुपुर का रहने वाला रेहान कौशाम्बी सहित प्रदेश में कई थाने पर वांछित है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह गौतस्कर कल कोखराज थाना क्षेत्र में पकड़ी गई गोवंशो की ट्रक का चालक है,कल गोवंशो की ट्रक पकड़े जाने पर ट्रक से तीन लोग फरार हुए थे,जिसमे रेहान भी शामिल था।जिसे आज सुबह रोही पुल के पास से मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया गया है।