सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर की जांच को पहुंचे ACMO और टीम को संचालक ने दी धमकी

कौशाम्बी,

सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर की जांच को पहुंचे ACMO और टीम को संचालक ने दी धमकी,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में स्थित सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर के भौतिक / स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे डा० कृष्ण देव सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी, पंजीकरण और उनकी टीम को संचालक द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है,अधिकारियो ने इसकी शिकायत सीएमओ,डीएम और एसपी से की है।

जांच टीम ने बताया कि वह जैसे ही सिग्मा स्कैनिंग पहुंचे तो वहा संचालक इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र ने डा० कृष्ण देव सिंह से निरीक्षण न करने को कहा, जिसपर डा० कृष्ण देव सिंह ने कहा नियमानुसार स्थलीय निरीक्षण जरूरी है जिसपर इकबाल अहमद व उनके पुत्र शीबू पर डा० कृष्ण देव सिंह को धमकी देने और गाली गलौच करने का आरोप है।

डा० कृष्ण देव सिंह द्वारा जब गाली न देने कहा तो संचालक इकबाल अहमद सिद्दीकी ने भद्दी भद्दी गाली देते हुये कहा कि अगर पंजीकरण नही किया गया या निरस्त किया जाता है तो ठीक नही होगा की धमकी दी गयी। टीम के अन्य सदस्य महेन्द्र द्विवेदी व वैभव कुमार सिंह ने इकबाल अहमद को गाली देने व धमकी देने को मना किया गया तो उनके द्वारा उनसे भी गाली गलौच सुरू कर दी गयी तथा लगातार यह कहा गया कि मेरे हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त करके देखो फिर बताऊँगा।

डा० कृष्ण देव सिंह ने इस पूरी घटना से सीएमओ को अवगत कराते हुये इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र शीबू के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए कार्यवाही किये जाने हेतु सीएमओ के माध्यम से डीएम एवम एसपी को लिखित रूप मे अवगत कराया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor