कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया,घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है जहा कड़ा जड़ियन टोला निवासी बच्चालाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।बुधवार को बच्चालाल अपनी पत्नी सुमन को लेकर मंझनपुर दवा लेने गया था।बताते हैं कि इसी दौरान बच्चालाल की 18 वर्षीय पुत्री ने घर के कमरे में फांसी लगा ली।घर के बाहर खेल रहे छोटे भाई ने बहन को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए।चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पास पड़ोसियों ने युवती को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।








