कौशाम्बी,
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड पलटी खाकर पलटी,दो सगे भाई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड पलटी खाकर हाइवे के किनारे खेत में जाकर पलट गई,हादसे में दो सगे भाई घायल हो गए,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा के पास की है जहा महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी दो सगे भाई कही से आ रहे थे और वापस अपने घर जा रहे थे,जैसे ही वह परसरा पार किए तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और फिल्मी स्टाइल में कई राउंड में कलाबाजी खाकर खेत में जाकर पलट गई ।
घटना में कार के परखच्चे उड़ गए,हालांकि गनीमत रही कि कार सवार दो युवक घायल हुए है कोई बड़ा हादसा अनाही हुआ,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।