वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नगर पालिका भरवारी का कर्मचारी अरेस्ट

कौशाम्बी,

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नगर पालिका भरवारी का कर्मचारी अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर नगर पालिका परिषद भरवारी के एक कर्मचारी रमेश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार युवक से 1 लाख 84 हजार रुपए की ठगी की है,कर्मचारी जब उसको नौकरी नही दिला सका तो पीड़ित ने थाने में शिकायत की,जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था ,इस समय मामला न्यायालय में चल रहा है।

मामला सन 2019 का महेवाघाट थाना क्षेत्र का है जहा के विजय शंकर पुत्र महेश निवासी ग्राम पोस्ट अलवारा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वह हाईस्कूल पास है और बेरोजगार है, मेरे रिस्तेदार रमेश पुत्र इन्द्रपाल निवासी चमरुपुर थाना कोखराज द्वारा वन विभाग में नौकरी दिलाने का झाँसा दिया और अपने साथी सुभाष उर्फ सूर्याशं पुत्र रामनाथ व इनके पिता रामनाथ पुत्र विशाल निवासी पाण्ड्रेय मऊ का पुरवा को लेकर मेरे घर आये और अपने सीनियर साथी राकेश कुमार पुत्र रामहित निवासी पंनसौर थाना कोखराज से बात करवाया और उपरोक्त सभी लोग मिलकर मेरे मार्कसीट व अन्य कागजात लिये और 1-12-2018 को 90000 रु0 (नब्बे हजार) व 2-1-2019 को 94000 रु0 (चौरानवे हजार) लिए और फरवरी 2019 को ज्वाइनिग का वादा किये, लेकिन सुभाष व रामनाथ और रमेश राकेश कुमार न तो ज्वाइनिग दिलाये पाये न आज तक मेरा पैसा वापस किये ।पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देते है।

मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है,जिसके हाजिर नहीं होने पर जारी वारंट के तहत कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी चौकी पुलिस ने वारंटी रमेश को पकड़कर जेल भेज दिया है।

वही इस संबंध में ईओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नही है,जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा,विभागीय कार्यवाई के बारे में उन्होंने बताया कि रमेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है,यादि कर्मचारी 24 घंटे से अधिक जेल में रहता है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor