शटरिंग लोड कर जा रही पिकप गाड़ी स्कूली वाहन की टक्कर से पलटी,5 लोग घायल

कौशाम्बी,

शटरिंग लोड कर जा रही गाड़ी स्कूली वाहन की टक्कर से पलटी,5 लोग घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शटरिंग लोड कर जा रही पिकप गाड़ी स्कूली वाहन की टक्कर से पलट गई,हाइवे पर पलटी गाड़ी से बल्लिया सड़क पर आ गई,जिससे जाम लग गया,हादसे में 5 लोग घायल हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और सड़क से बल्लियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज पेट्रोल पंप के पास की नेशनल हाइवे की है जहा एक स्कूल वाहन को सर्विस कराने के लिए के चालक गोरे लाल मूरतगंज जा रहा था तभी कोखराज से चाकवन की तरफ़ हाईवे रोड के बीच मोड़ते हुए बल्ली लदी पिकप गाड़ी को स्कूल वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बल्ली लदी पिकप गाड़ी पलट गई और पिकप में बैठे चार लोग घायल हो गए।

वही स्कूल वाहन का चालक भी घायल हुआ है, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और जांच में जुटी हुई है l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor