कौशाम्बी,
बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला,कई टीचर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया,एक साथ हजारो की संख्या में मधुमक्खियों के हमले में कई टीचर घायल हो गए,जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,वही मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।
मामला दुर्गा देवी इतर कालेज ओसा का है जहा यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है,मूल्यांकन के दौरान अचानक हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है,मधुमक्खियों के काटने से कई टीचर घायल हो गए,इस दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया,किसी तरह से कमरे में बंद रहकर टीचरों ने अपनी जान बचाई,वही घायल रीचरो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।