उत्तर प्रदेश,
लोकसभा चुनाव के दौरान प्लास्टिक के झंडो और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन,
भारत निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण मतदान करने के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी गंभीर है,आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न हो इसको लेकर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्लास्टिक के झंडे और प्लास्टिक गिलास- प्लेट आदि को बैन कर दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक प्रचार सामग्री का प्रयोग बड़ी संख्या में करते हैं। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के बने उत्पादों का प्रयोग होता है। विशेष रूप से प्लास्टिक की झंडियां, बैनर आदि बनाए जाते हैं।
राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में प्लास्टिक और थर्माकोल के बने गिलास, प्लेट आदि का प्रयोग किया जाता है,इनका निस्तारण नहीं हो पाता है और पर्यावरण को खतरा पैदा होता है। इसे ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्री पर बैन लगा दिया है। चुनाव में इनका प्रयोग न हो इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस तरह की सामग्री बनाने वालों पर नजर रखने के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए गए, ताकि प्रतिबंधित सामग्री का प्रयोग न किया जाए।वैसे पहले से भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है और जुर्माने का भी प्रावधान है।








