कौशाम्बी,
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को कौशाम्बी में पाकिस्तान से फोन पर मिली बम से उड़ाने की धमकी,FIR दर्ज,
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार को मोबाइल पर धमकी भरी काल आई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन का एजेंट बताते हुए आशुतोष पांडेय को धमकी दी है कहा कि अगर तीन दिन में केस वापस नही लिया तो तुम्हे बम से उड़ा देंगे।
आशुतोष पांडेय के मुताबिक धमकी देने वाले ने देश विरोधी नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की है। पक्षकार आशुतोष पांडेय के मोबाइल फोन पर धमकी भरी काल उस वक्त आई जब वह मंगलवार की देर रात इलाहाबाद हाईकोर्ट पैरवी के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वह कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे उन्हें फोन पर धमकी मिली। जिसके बाद हिंदू पक्ष के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय सीधे सैनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। सैनी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
FIR के मुताबिक, आशुतोष पांडेय 20 मार्च को मथुरा से केस की पैरवी के लिए प्रयागराज जा रहे थे।दिल्ली से प्रयागराज जाते समय कौशांबी में उन्हें फोन पर बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरी कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई। धमकी देने वाले ने खुद को PFI संगठन का एजेंट बताया है। उसने फोन पर देश के प्रधानमंत्री और हिंदू देवी देवताओं को भी गालियां दी है।
आपको बता दें की आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष हैं। आशुतोष पांडेय ने श्री कृष्ण जन्मभूमि में वाद संख्या चार वर्ष 2023 में दाखिल किया है। इससे पहले भी आशुतोष पांडेय को कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिस संबंध में उन्होंने मथुरा, प्रयागराज और फतेहपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस मामले में सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया बीती रात 12:10 बजे आशुतोष पांडेय द्वारा सैनी थाने में धमकी दिए जाने के संबंध में तहरीर दी गई है। मामले में केस दर्ज कर मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।