उत्तर प्रदेश,
अपना दल कमेरावादी ने कौशाम्बी सहित तीन लोकसभा सीटों से मांगी INDI गठबंधन से सीट,
अपना दल (कमेरावादी) यूपी की 3 सीटों कौशाम्बी, फूलपुर और मिर्जापुर से लोकसभा का चुनाव लडने की तैयारी की है।पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने इसका ऐलान किया है,उन्होंने कहा कि हमें INDI गठबंधन से ये सीटें चाहिए,पल्लवी ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है यह सीटे अभी INDI गठबंधन के तहत सपा के पास हैं।
हालांकि उन्होंने समाजवादी पार्टी से बातचीत कर इन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है या नहीं अभी यह क्लियर नहीं है। बुधवार को पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में थी,जानकारी मिल रही है कि पार्टी ने बैठक के दौरान यह फैसला लिया है।
बैठक के बाद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम INDI गठबंधन में लंबे समय से हैं, हम उनकी सभी मीटिंग में गए हैं,हम लोग उनके साथ हैं, इसके तहत ही हमने तीन सीटों की घोषणा की है।
पल्लवी पटेल दिग्गज नेता सोनेलाल पटेल की बेटी हैं,वह अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं। पिता सोने लाल पटेल के निधन के बाद पल्लवी पटेल 2009 में राजनीति में सक्रिय हुईं ,पिता के निधन के बाद उनकी मां पार्टी की अध्यक्ष बनीं।
अनुप्रिया पटेल भाजपा के साथ है और पल्लवी अपना दल (कमेरावादी) के साथ चुनाव लड़ती आई हैं। सपा के साथ गठबंधन कर यूपी विधानसभा चुनाव में भी उतरी थीं और कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। पल्लवी अपना दल कमेरावादी की कार्यवाहक अध्यक्ष भी है।