दूसरे के एरिया में उतर रही एक ट्रक सीमेन्ट को कम्पनी के लोगों ने पकड़ा,थाना में गाड़ी खड़ी कर हो रही पूछताछ

कौशाम्बी,

दूसरे के एरिया में उतर रही एक ट्रक सीमेन्ट को कम्पनी के लोगों ने पकड़ा,थाना में गाड़ी खड़ी कर हो रही पूछताछ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों अवैध सीमेन्ट का कारोबार जोरों पर चल रहा है,अधिकतर सीमेन्ट कारोबारी कम्पनी का टारगेट पूरा करने व ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में गैर जनपदों से सीमेन्ट मंगवाकर और दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर के एरिया का सीमेंट अपने यहां लाकर कम रेट पर भी बेंच रहे है। इससे ग्राहकों को तो सस्ती सीमेन्ट मिलती ही है और सीमेन्ट के कारोबार से जुड़े व्यापारी भी मालामाल हो रहे है। पर इन सब के चक्कर में जिसमें पूरे जिले का सीमेन्ट कम्पनी से काम लिया है उसको नुकसान हो रहा है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का बुधवार की देर रात का है  जहा रोही बायपास पर एक ट्रक में लदा लगभग 700 बोरी अल्ट्रा टेक कम्पनी के सीमेन्ट को कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव विवेक श्रीवास्तव ने दूसरे जनपद से लाकर कौशाम्बी एरिया से उतरते हुए पकड़ लिया।

कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव विवेक श्रीवास्तव के अनुसार प्रयागराज के नारी बारी स्थित उत्कर्ष ट्रेडर्स ने प्रयागराज जनपद के ही मुट्ठीगंज एरिया के सीमेन्ट कारोबारी नरेन्द्र इंटर प्राइजेज प्रयागराज के हाथों 700 बोरी एक ट्रक सीमेन्ट बेच रखी थी,पर यह सीमेन्ट प्रयागराज में न उतरकर कौशाम्बी जनपद के भरवारी बाजार में दो दुकानदारों के यहां बेची गयी थी। रात को ही कुछ लोगों ने कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव को सीमेन्ट चोरी से उतरने की जानकारी दी तो कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए डायल 112 पुलिस को भी मामले की सूचना दी।

कंपनी के लोगो ने बुधवार की रात लगभग 11 बजे रोही बायपास पर सीमेन्ट लदी ट्रक को पकड़ लिया और थाने ले जाकर लिखापढ़ी कराई, पकड़ी गयी सीमेन्ट की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस मामले में इंस्पेक्टर कोखराज इंद्र देव ने बताया कि बुधवार की देर रात अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव द्वारा पुलिस की मदद से एक ट्रक सीमेन्ट थाने लाई गयी है। इसमें जीएसटी के अधिकारियों द्वारा भी लिखा पढ़ी की गयी है। यह सीमेन्ट दूसरे जनपद से लाकर कौशाम्बी में बेचा जा रहा था। ऐसी शिकायत भी कम्पनी के लोगों द्वारा की गयी है,पूछताछ की जा रही है,कंपनी के लोगो द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor