लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकतें हैं नामांकन पत्र का आवेदन,रैली, वाहन सहित अन्य कार्य भी होंगे आनलाइन

कौशाम्बी,

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकतें हैं नामांकन पत्र का आवेदन,रैली, वाहन सहित अन्य कार्य भी होंगे आनलाइन,

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधायें प्रदान की जा रहीं हैं। प्रत्याशी आयोग की वेबसाइट suvidha.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नामांकन का आवेदन कर सकतें हैं। इसके साथ ही प्रत्याशी जमानत राशि की निर्धारित धनराशि भी ऑनलाइन जमा कर सकतें हैं।

यादि प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन का आवेदन करतें हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन नांमाकन-पत्र एवं सम्बन्धित समस्त अभिलेखों की हार्डकापी और जमानत राशि की रसीद के साथ रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

इसके साथ ही प्रत्याशी वेबसाइट suvidha.eci.gov.in पर ऑनलाइन ही रैली, वाहन, कार्यालय खोले जाने आदि की अनुमति भी प्राप्त कर सकतें हैं। खास बात यह भी हैं कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन का आवेदन करने के सभी पुराने विकल्प भी खुले रखें गये हैं। यह प्रत्याशियों पर निर्भर करेंगा कि वह आयोग का कौन सा विकल्प चुनेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए नांमाकन-पत्र दाखिल करने के एक दिन पूर्व नया बैंक खाता खोलना अनिवार्य है। नांमाकन-पत्र प्रस्तुत करने के साथ इसकी लिखित सूचना रिटर्निंग आफिसर को देनी होगी। अभ्यर्थी बैंक खाता अपने नाम या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ सयुक्त नाम से खोल सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor