तो क्या यूपी में बंद होंगे मदरसे:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दिया यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट-2004 को समाप्त करने का आदेश

उत्तर प्रदेश,

तो क्या यूपी में बंद होंगे मदरसे:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दिया यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट-2004 को समाप्त करने का आदेश,

यूपी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को एक बड़ा निर्णय सुनाते हुए यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट-2004 को ही समाप्त करने का आदेश दे दिया है,हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने इस एक्ट को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि यह एक्ट धर्म निरपेक्षता के सिद्धान्त के विरुद्ध है, इसलिए इसे समाप्त कर देना चाहिए। साथ ही यूपी सरकार को निर्देशित किया कि इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को बेसिक शिक्षा व्यवस्था में समायोजित किया जाए।

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के इस निर्णय से मदरसों को मिलने वाली धनराशि ही उपलब्ध नही हों पाएगी,हालांकि यूपी के कौन-कौन से मदरसे इस आदेश से किस प्रकार से प्रभावित होंगे, कौन से मदरसे बन्द होंगे कौन से नहीं, इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है,लेकिन यूपी हाईकोर्ट का यह निर्णय यूपी मदरसा बोर्ड की शक्तियों को चुनौती देने वाली एक रिट याचिका पर आज हुई सुनवाई के दौरान आया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor