कौशाम्बी,
मजदुरी का पैसा मांगने गए मजदूर को ग्लास फैक्ट्री के दबंग मालिक,मैनेजर व गार्ड ने पीटा,पुलिस से शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में होली के त्योहार के लिए अपने किए गए काम की मजदुरी का पैसा मांगने गए मजदूर की ग्लास फैक्ट्री के दबंग मालिक,मैनेजर व गार्ड ने पिटाई कर दी,पीड़ित मजदूर ने पुलिस से इसकी शिकायत की है,पुलिस आरोपियों को पकड़ कर मामला दर्ज कर रही है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकेत ग्लास फैक्ट्री का है जहा भेलखा गांव का मजदूर काम करता था,पिछले कई दिनों से वह लगातार काम कर रहा था,तीन दिन से वह काम पर नहीं आया था,शुक्रवार को जब वह काम पर पहुंचा और होली त्योहार को लेकर पैसा मांगा तो ग्लास फैक्ट्री का मालिक दबंग भड़क गया और मजदूर के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया,गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगों ने मजदूर की जमकर पिटाई कर दी।
दबंगो को पिटाई से मजदूर के चेहरे व शरीर में गंभीर चोट आई है,पीड़ित मजदूर ने अधिवक्ता के साथ मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर ग्लास फैक्ट्री के मालिक मोनू महाजन, मैनेजर राजेश, व गार्ड राम नरेश पर लगा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
पीड़ित मजदूर की शिकायत पर पुलिस ग्लास फैक्ट्री के मालिक सहित तीनों को पकड़ कर थाना लाई और मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई है।