कौशाम्बी,
circle samachar की खबर का बड़ा असर,हादसे से बचाने को नगर पालिका भरवारी ने खुले बोरवेल की कराई बैरीकेडिग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में एक बार फिर circle samachar की खबर का बड़ा असर हुआ है,खबर चलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने तत्काल उक्त गड्ढे को बैरिकेडिंग करा कर बंद करा दिया है,जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 5 में ट्यूबवेल के लिए खोदे गए बोरवेल के गड्ढे को खुला छोड़कर भागे ठेकेदार की खबर आपके अपने circle samachar ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी,जिसको संज्ञान लेकर नगर पालिका प्रशासन ने तत्काल उक्त गड्ढे को बैरिकेडिंग करा कर बंद करा दिया है,गड्ढे के ऊपर लोहे की जाली लगा दी गई है और लाल कपड़े से बैरिकेडिंग करा दिया गया है जिसके बाद अब हादसे की आशंका कम हो गई है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 5 में सिंघिया में ट्यूबवेल के लिए बोरवेल की बोरिंग कर गड्ढा को खुला छोड़ दिया और देर रात सामान समेट कर फरार हो गया,जिसकी शिकायत लोगो ने सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा से की,जिसके बाद सभासद प्रतिनिधि ने ईओ राम सिंह को सूचना दी और तत्काल बांस बल्ली लगाकर उसको ढक दिया ,जिले बाद नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे और उस पर लोहे की जाली लगा दी और लाल कपड़ा लगाकर उसकी बैरिकेडिंग करा दी है।