ओवरलोड बालू की गाड़ियों पर खनन,आरटीओ पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई के बावजूद पासर पर कार्यवाई जीरो

कौशाम्बी,

ओवरलोड बालू की गाड़ियों पर खनन,आरटीओ पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई के बावजूद पासर पर कार्यवाई जीरो,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ओवरलोड बालू की गाड़ियों पर खनन,आरटीओ पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई लगातार जारी है इसके बावजूद पासर पर कार्यवाई जीरो है,बालू गाडियों के पासर पुलिस, खनन और परिवहन विभाग की लोकेशन के साथ एलर्ट रहते है और लोकेशन के अनुसार गाडियों को खड़ा करते है और पास कराते है,पुलिस के पास पूरी जानकारी होने के बावजूद पुलिस इन पासरो पर कार्यवाई नही कर पा रही है।

मामला सैनी कोतवाली और कड़ा धाम थाना क्षेत्र से गुजरने वाली ओवरलोड बालू की गाड़ियों का है,जहा राठौर नाम का पासर इन गाड़ियों को अधिकारियो की लोकेशन देता है और ओवरलोड गाड़ी चालकों की गाड़ी पास कराता है।

मंगलवार को सुबह अधिकारियो की टीम ओवरलोड बालू की गाड़ियों को पकड़ने के लिए निकली तो राठौर नाम का पासर ने ओवरलोड बालू के गाडियों के चालको को लोकेशन दिया और चालको ने गाड़ियों को कूरा, रामसहाई पुर, अनेठा मार्ग पर छिपा कर खड़ी कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली, डंपर और ट्रकों से पासर राठौर पैसा लेकर लोकेशन देने का काम करता है।

अधिकारियो की टीम ने सैनी थाना में एक गाडी पर कार्रवाई की और सिराथू चौकी पर 6 गडिया पर कार्रवाई की,लेकिन पासर पर कोई कार्यवाई नही कर रहा,जिससे लगता है कि पुलिस की बालू गाड़ी के पासर से सांठगांठ है जिसके चलते पुलिस इन गाड़ियों पर और पासर पर कार्यवाई नही करती है।

वही दिन रात अधिकारियो के सामने से ओवरलोड बालू की गाड़िया निकलती है लेकिन प्रशासन इन पर और इनके पासर पर कार्यवाई करने से बचता रहता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor