कौशाम्बी,
अतीक अहमद के करीबी के बेटे को पुलिस ने उठाया,कल मिट्टी देने पहुंचा था अतीक का करीबी कोखराज का सोनई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में माफिया अतीक अहमद के बहुत से करीबी है,जिन्हे माफिया अतीक अहमद का संरक्षण प्राप्त था,पुलिस एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद की मौत के बाद कोखराज थाना क्षेत्र के खालिसपुर का रहने वाला नसीम अख्तर उर्फ सोनई प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान पहुंच गया था,पुलिस ने जब उसे पूछताछ की तो उसने अपना पता चाकवन बताया।
अतीक अहमद के करीबी की जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और रात में ही उसके चाकवन वाले घर पर छापेमारी कर सोनई के बेटे को कोखराज पुलिस ने उठा लिया,जबकि सोनई मौके से फरार हो गया,पुलिस ने सोनई के बेटे दानिश को उठा लिया और पूछताछ कर रही है।पुलिस की छापेमारी से अतीक के संपर्क में रहने वाले कई लोग घर छोड़कर फरार हो गए है।