कौशाम्बी की SOG टीम और सराय अकिल थाना पुलिस ने चोरी की कार,6 बाइक के साथ गैंग के एक सदस्य को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी की SOG टीम और सराय अकिल थाना पुलिस ने चोरी की कार,6 बाइक के साथ गैंग के एक सदस्य को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले की SOG टीम और सराय अकिल थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य अमित कुशवाहा को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ अरेस्ट किया है,वही एक अन्य सदस्य फरार हो गया,गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस टीम ने हरियाणा से चोरी की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार और चोरी की 6 बाइक बरामद किया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और सराय अकिल थाना की पुलिस टीम ने नंदा का पुरवा के पास वाहन चेकिंग के दौरान अमित कुशवाहा निवासी देवरा नरवर पट्टी थाना संदीपन घाट को अरेस्ट किया है,आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक चोरी की कार,6 बाइक,एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह वाहन चोरी करने वाला गैंग है और यह गैर प्रदेशों से गाडियों को चोरी करते थे और उसका फर्जी कागजात बनाकर उसे दूसरे लोगो को बेच देते थे,पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है,जांच और पूछताछ के आधार पर अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है,जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी।एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor