ट्रेन से गिरकर राजस्थानी बुजुर्ग महिला की मौत,मृतका के पास मिले गहने,रुपए,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

ट्रेन से गिरकर राजस्थानी बुजुर्ग महिला की मौत,मृतका के पास मिले गहने,रुपए,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात ट्रेन से गिरकर एक राजस्थानी बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई,सुबह ग्रामीणों और रेलवे के कर्मचारियों ने देखा तो रेलवे पुलिस और भरवारी चौकी पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की तो मृतका के पास पोटली में गहने और नगद रुपए मिले,जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के राम चौरा के पास की है जहा देर रात किसी ट्रेन से एक बुजुर्ग महिला गुर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई,मृतका के पास गहने और रुपए मिले है,सुबह काम के लिए पहुंचे रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे और पुलिस को दी।

रेलवे और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भरवारी चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह और पुलिस फोर्स ने शव की सूचना उच्च अधिकारियों को दी,जिसके बाद फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और जांच की,मृतक महिला ने गले में हंसुली और पर में गाछल पहन रखा था,पहनावा और गहना देखकर महिला राजस्थानी लग रही है,मृतका के पास शिनाख्त के लिए कुछ ही नही मिला,जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor