कौशाम्बी,
गंगा घाट पर उतराता मिला युवक का सड़ा गला हुआ शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा गंगा घाट पर युवक का सड़ा गला हुआ शव अचानक से उतराता हुआ देखकर घाट पर हड़कंप मच गया,घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी,सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कड़ा कुबरी गंगा घाट का है जहा एक युवक का सड़ा गला हुआ शव उतराता हुआ आ गया,घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर की ओर से बहकर शव आया हुआ हो सकता है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।








