कौशाम्बी,
शादी वाले घर में शादी के एक दिन पहले अचानक लगी आग,आग से घर की गृहस्थी जलकर हुई राख,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी वाले घर में शादी के एक दिन पहले देर रात अचानक आग लग गई,आग की चपेट में आने से घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई,लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था,आग से हुए नुकसान से शादी वाले घर में मातम फैल गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के फकीर बक्स का पूरा गांव की है जहा के निरंजन राजपूत के घर में शादी की तैयारी चल रही थी,शादी के एक दिन पहले रविवार की रात में छप्पर के नीचे कारीगर मिठाई बना रहे थे,तभी अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज हुआ और आग लग गई l देखते ही देखते आग ने मकान में रखा सामान को चपेट में ले लिया,जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक गृहस्थी और काफी सारा सामान जलकर राख हो गया।








