कौशाम्बी,
राजपत्रित/सार्वजनिक अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे गेहूॅ क्रय केन्द्र,किसान भाई बेच सकते है अपना गेंहू,
यूपी के कौशाम्बी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने अवगत कराया कि रबी विपणन वर्ष-2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत निर्गत गेहॅू क्रय नीति के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना से लाभान्वित किये जाने के लिए अब जनपद के सभी गेहूॅ क्रय केन्द्र तथा भा0खा0नि0 डिपो राजपत्रित/सार्वजनिक अवकाशों के साथ-साथ रविवासरीय अवकाश में भी खुले रहेंगे।
जनपद के किसान भाई अपनी गेंहू की फसल को छुट्टी के दिनो मे भी गेंहू क्रय केंद्र पर बेच सकते है।








