कौशाम्बी में सीमेंट कारोबारी हुए साइबर क्राइम के शिकार,साइबर ठग ने CBI अधिकारी बता ठग लिए 3 लाख

कौशाम्बी,

सीमेंट कारोबारी हुए साइबर क्राइम के शिकार,साइबर ठग ने CBI अधिकारी बता ठग लिए 3 लाख,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सीमेंट व्यापारी साइबर क्राइम के शिकार हो गए,सीमेंट व्यापारी को मोबाइल पर CBI अधिकारी बनाकर साइबर ठग ने झांसे में लिया और उनसे अपने बैंक खातो में 3 लाख रुपए डलवा लिए,व्यापारी को जब इसका एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाना मंझनपुर में की है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी सीमेंट व्यापारी महेन्द्र कुमार पुत्र स्व० बजरंग प्रसाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सोमवार को लगभग 11 बजे उनके मोबाइल नं0 8887807103 पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को बातया कि मैं सी०बी०आई० अधिकारी हूँ। आपकी बेटी मेरी कस्टडी में है और ड्रग सप्लाई के केस में पकड़ी गई है।

उसने कहा कि 1 लाख रूपये की डील करिये तो FIR से नाम हट जायेगा। तो हमने उसके बताये गये खाता नं0 110177293987 केनरा बैंक, खाता सं0 42968279387 स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया आई०एफ०सी० SBIN0001580 है। खाता संख्या 42968279387 स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया आई०एफ० सी० SBIN0001580 एवं खाता नं0 7371851755, 9073459807 सौरम कुमार गरई के खाते में पहले एक लाख रूपये, उसके बाद दो लाख रूपये भेज दिया।

उन्होंने बताया कि हमने किसी तरह परिजनों से रूपया इक‌ट्ठा कर पुत्री मोह और उसकी भविष्य की सलामती में घबराहट में बिना किसी के राय परामर्श से उन लोगों के बताये अनुसार उपरोक्त खातों में रूपया ट्रान्सफर कर दिया। उन व्यक्तियों का मोबाइल नं० 917797909853 एवं 923098042643 है।व्यापारी महेंद्र केसरवानी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor