राशन की दुकान पर इलेक्ट्रानिक तराजू में ईंट रखकर राशन तौलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कौशाम्बी,

राशन की दुकान पर इलेक्ट्रानिक तराजू में ईंट रखकर राशन तौलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राशन की दुकान वाले एक कोटेदार की करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ।जिसमे कोटेदार इलेक्ट्रानिक तराजू पर ही ईंट रखकर राशन तौलता नजर आ रहा है।वीडियो वायरल मामले में DSO ने जांच कर कार्यवाई का आदेश दिया है।

मामला सिराथू तहसील के कैमा ग्राम सभा का है जहा के कोटेदार का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में कोटेदार ईट रखकर राशन तौलते हुए दिखाई पड़ रहा है । सरकारी राशन वितरण की दुकान अमर सिंह के नाम आवंटित है । इस कोटे की दुकान से करीब 10 छोटे बड़े गांव के करीब जरूरतमंद जनता को सरकार के मुफ्त राशन योजना का लाभ दिया जाता है ।

बताया जा रहा है कि कोटेदार दबंगई के बल पर तौल की मशीन पर 1,2 नही बल्कि 3 ईट रखकर अनाज तौल के देता है । अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हुई तो किसी ने कोटेदार के कारनामे का वीडियो मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । वीडियो सामने आने के बाद जिला आपूर्ति विभाग के अफसर मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है,वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor